Followers

Phone Pay App यूज करने वाले उत्तम कुमार पंडित बने 1 लाख रुपये के फ्रॉड के शिकार, पढ़ें कैसे

Phone Pay App fraud tricks used by Criminals, we aware

phone-pay-app-fraud-tricks-we-aware

New Delhi News, 8 Jan 2021: टेक्नोलॉजी के जमाने में अगर वे लोग भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं जो टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट नहीं होते तो उन्हें फ्रॉड लोग आसानी से जाल में फंसाकर उन्हें अपना  शिकार बना लेते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बहुत बढ़ गयी हैं.


दिल्ली में साउथ एक्सटेंशन में रहने वाले उत्तम कुमार पंडित भी एक फ्रॉड का शिकायत हो गए और उन्हें 1 लाख रुपये लूट लिए गए.

उत्तम कुमार पंडित Phone Pay App का इस्तेमाल करते थे, उन्होंने सोचा कि Phone Pay App से मोबाइल आसानी से रिचार्ज हो जाएगा, घर पर आसानी से पैसे भेजे जा सकेंगे, अन्य काम भी आसान हो जाएंगे। उन्होंने अपने मोबाइल में Phone Pay App Install कर दिया और अपने बैंक अकाउंट को Phone Pay App से लिंक कर दिया।

किसी फ्रॉड को खबर लग गयी कि उत्तम कुमार पंडित Phone Pay App का इस्तेमाल करते हैं और उनके अकाउंट में लाखों रुपये पड़े हैं.

इसके बाद फ्रॉड आदमी ने उत्तम कुमार पंडित को उनका दोस्त देवेंद्र बताकर मोबाइल नंबर 9548085812 से दिनांक 17/05/2020 को फोन किया और कहा - मेरे 15-20 हजार रुपये कहीं फंसे हुए हैं, आप अपना Pay नंबर बताइये ताकि मैं आपने आकउंट में पैसे डलवा सकूं और बाद में आप मुझे दे देना।

उत्तम कुमार पंडित अपने दफ्तर में देवेंद्र  नाम के युवक से मिलते थे, उन्होंने सोचा वही देवेंद्र बोल रहा है, उन्होंने अपना Pay नंबर 9958769636 देवेंद्र को बता दिया, उसके बाद Pay नंबर 7509803277 से उन्हें व्हाट्सअप पर एक बार कॉड भेजा गया.

उत्तम कुमार पंडित को अहसास भी नहीं हुआ कि वह फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं, उन्होंने अपने मोबाइल में Pay App खोलकर उस बार कोड को Scan कर लिया, इसके बाद फ्रॉड ने कहा अभी आपके अकाउंट में पैसे नहीं गए हैं एक और बार कोड भेज रहा हूँ, इसको भी स्कैन करो, उत्तम कुमार ने फिर से Scan कर लिया, इसी तरह से फ्रॉड व्यक्ति ने पांच बार बार कोड भेजा, उत्तम कुमार ने पांच बार Scan किया और पाँचों बार उनके अकाउंट से 20000-20000 रुपये निकलते गये.

इस तरह से उत्तम कुमार के 1 लाख रुपये लूट लिए गए, बाद में उन्हें Debit से मैसज मिलने पर बता चला कि उनके पैसे निकाल लिए गए हैं.  उसके बाद उन्होंने दौड़ भाग लगाई, KP Pur थाना में उन्होंने शिकायत दी जिसपर पुलिस ने दिनांक 12/06/2020 को IPC 420 के तहत मुकदमा नंबर 227 दर्ज किया।

इस मुक़दमे को दर्ज हुए 7 महीनें हो चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है, दरअसल ऐसे अपराधियों को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि ये लोग फर्जी आईडी से सिम लेते हैं, फर्जी आईडी से बैंक खाता खुलवाते है और फर्जी SIM से ही फोन पर बातचीत करते हैं और फ्रॉड करने के बाद SIM को बंद कर देते हैं. पुलिस कुछ दिनों तक दौड़ भाग करती है और उसके बाद शांत होकर बैठ जाती है.

उत्तम कुमार ने बताया क़ि बैंक अकाउंट स्टेटमेंट से उन्हें पता चला है कि उनके अकाउंट से पैसे जयपुर के किसी केनरा  बैंक के अकाउंट से निकाले गए हैं, पुलिस को वहां जाकर अकाउंट होल्डर की  पूरी डिटेल निकलवानी चाहिए क्योंकि बैंक वालों के पास खाताधारकों की हर डिटेल होती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: