Followers

सिटी बस सर्विस और अन्य मांगों को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मिले नहरपार के एक्टिविस्ट

Faridabad Naharpar Social Activist meet Transport Minister Moolchand Sharma for City Bus Service

greater-faridabad-activists-meets-transport-minister-moolchand-sharma

फरीदाबाद, 8 जनवरी: दिनांक 8 जनवरी 2021 शनिवार को कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ग्रेटर फ़रीदाबाद RWA  ने निर्मल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में और नहर पार विकास मोर्चा, फ़रीदाबाद ने हरियाणा प्रदेश के ट्रांसपोर्ट के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाक़ात की.

इस मुलाकात के दौरान ग्रेटर फरीदाबाद और नहरपार क्षेत्रों की तेजी से विकसित होती हुई आवासीय कलोनियों, गांवों और संस्थानों को फरीदबाद के  अन्य स्थानों के साथ कॉनेटिविटी के  लिए सिटी बस सेवा से ग्रेटर फ़रीदाबाद को रेलवे स्टेशन, बाजार (एनआईटी बाजार सहित), हुडा / एचएसवीपी सेक्टर, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बदरपुर सीमा, सरकारी और निजी अस्पताल, जिला न्यायालय, सचिवालय, हुडा / एचएसवीपी कार्यालय, मंदिरों, सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, बल्लभगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली और नोएडा से रेगुलर सेवा  से जोड़ने की अत्यन्त आव्य्श्यक्ता पर ब्रीफ़ किया व इस सम्बंध में ज्ञापन दिया जिससे व्यवसायियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, नौकरीपेशा व्यक्तियों, छात्रों व आम नागरिकों  को सुविधा हो सके.

इस मुलाकात के दौरान राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने निर्मल कुलश्रेष्ठ को 15 दिन के अंदर एक ड्राफ़्ट रूट मैप जमा कराने को कहा व आश्वस्त किया की इस मुद्दे पर वे ज़रूर निर्णय लेंगे ताकि ग्रेटर फ़रीदाबाद/ नहर पार क्षेत्रों में सिटी बस सर्विस शुरू की जा सके।

इसके साथ ही वकील विंग कमाण्डर सतिंदर दुग्गल( रेटायअर्ड) ने हरियाणा सोसाययटी ऐक्ट 2012 के प्रावधानों में संशोधन का भी प्रस्ताव दिया ।

निर्मल कुलश्रेठ जी ने ट्रांसपोर्ट मंत्री जी को ग्रेटर फ़रीदाबाद की सॉसायटीस की कई अन्य समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया।

मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ग्रेटर फरीदाबाद के विकास को प्रतिबद्ध हैं और उनके आशीर्वाद एवं सहयोग से जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: