Followers

ट्रैफिक थाना से बीके चौक तक 32वीं सड़क सुरक्षा माह रैली का आयोजन

Faridabad Police 32th Sadak Suraksha Saptah rally from BK Chowk news in hindi

faridabad-traffic-police-32th-sadak-suraksha-saptah-rally

फरीदाबाद, 22 जनवरी: 18 जनवरी से 17 फरवरी तक पुलिस द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत आज पुलिस द्वारा ट्रैफिक थाना से बीके चौक तक यातायात नियम जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इसमें सहायक पुलिस आयुक्त यातायात-2, रमेश गुलिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

इसके साथ ही थाना प्रभारी राजीव, TI सेंट्रल व NIT तथा रोड सेफ्टी ऑफिसर के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रमेश गुलिया ने लोगों को तय गति सीमा से अधिक स्पीड में गाड़ी न चलाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि जल्दी पहुंचने के चक्कर में लोग अक्सर जल्दबाजी में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं जिसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यदि आप सावधानीपूर्वक यातायात नियमों का पालन करके गाड़ी चलाएंगे तो अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगियों को भी सुरक्षित रख पाएंगे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: