Followers

पुलिस लाइन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में डॉक्टरों ने 7 लोगों में की मोतियाबिन्द की पहचान

Faridabad Police Line free eye checkup camp organised
faridabad-police-line-free-eye-check-up-camp-news

फरीदाबाद, 20 जनवरी 2021: पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन की पहल से फरीदाबाद पुलिस लाइन  में सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ साथ आमजन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

शिविर में कुल 88 लोगों के आंखों की जांच की गई जिसमें से 7 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया और कुछ लोगों को उनके चश्मा का नंबर बताया गया।

जांच के लिए आए लोगों को आंखों को प्रदूषण व अन्य बीमारियों से बचाने के बारे में जागरूक भी किया गया।

सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल की तरफ से डॉ अपर्णा त्रिपाठी मार्केटिंग मैनेजर अजय कुमार व उनकी टीम ने लोगों की आंखों का परीक्षण किया।

डॉ अपर्णा त्रिपाठी ने मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को उनकी आंखों के इलाज के लिए दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों का ख्याल रखना भी अति महत्वपूर्ण है इसलिए अपनी आंखों की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन  मौजूद रहे। उन्होंने ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन रात धूल मिट्टी में कड़ी ड्यूटी करते हैं इससे उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से आंखों में कई तरीके की बीमारियां पैदा हो जाती हैं इसलिए उनकी आंखों की निशुल्क जांच के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: