Followers

फरीदाबाद में 2 लाख परिवारों में डायरी बांटेंगी पुलिस, होंगे सभी पुलिस अफसरों, SHO के नंबर-ईमेल

Faridabad Police will distribute diary which contain mobile and email of police officers, sho, chowki incharge
faridabad-police-diary-details-mobile-email-officers-sho

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के मार्गदर्शन पर शहर वासियों की सुरक्षा के मद्देनजर डीसीपी मुख्यालय श्री अर्पित जैन ने पुलिस डायरी का विमोचन किया है।

डीसीपी मुख्यालय श्री अर्पित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस डायरी में पुलिस कमिश्नर, सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज के मोबाइल नंबर और उनकी ईमेल आईडी मौजूद है।

पुलिस कमिश्नर ने नववर्ष पर शहर वासियों को यह तोहफा दिया है। करीब 2 लाख परिवारों तक पहुंचाई जाएगी पुलिस डायरी।

इससे शहर वासियों को पुलिस की जरूरत पड़ने पर आसानी से मोबाइल नंबर ईमेल आईडी की जानकारी मिलने की मदद मिलेगी।

यह पुलिस डायरी फरीदाबाद जिले में तैनात सभी बीट पुलिस ऑफिसर को दी जाएगी जो कि सभी बीट पुलिस ऑफिसर अपने अपने एरिया में स्थिति घरों में पुलिस डायरी पहुंचाने का काम करेंगे।

आपको बता दें कि ज्यादातर लोगों को पुलिस अफसरों के नंबर एवं थाना प्रबंधक चौकी इंचार्ज के नंबर मालूम नहीं होते हैं। यहां तक कि कुछ लोग ऐसे हैं की उनको यह पता नहीं होता कि जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद कैसे ले।

डायरी के माध्यम से लोगों को पुलिस तक पहुंचने में उनको आसानी होगी।

पुलिस डायरी में बच्चों, बुजुर्गों, और महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में भी बताया गया हैं।

डायरी के माध्यम से हो रहे साइबर अपराध से निपटने के बारे में भी पुलिस ने जागरूक किया है।

लोगों को वाहन चोरी घरों में चोरी से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस संबंध में भी जागरूक किया गया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में फरीदाबाद पहला जिला है जिसने इस तरह की पुलिस डायरी बनवाकर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

इस मौके पर एसीपी मुख्यालय, श्री आदर्श दीप सिंह, के अलावा एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: