Followers

उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया

Women and child development department nukkad natak in nit area news in hindi
faridabad-nukad-natak-nit-news

फरीदाबाद, 27 जनवरी: महिला एवं बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता गाबा के नेतृत्व में एनआईटी जोन के प्रेस कॉलोनी, कपड़ा कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, प्याली चौक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

यह जानकारी सुपरवाइजर रेनू बाला ने देते हुए बताया कि उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं लोगों को सही पोषण सम्बंधित जानकारी दी गई। विभाग द्वारा कल्याणकारी योजना की जानकारी भी दी गई। बेटा व बेटी को एक समान समझें उनके पोषण व शिक्षा पर समान रूप से ध्यान दें। 

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा महिलाओं को सही खानपान व स्वच्छता के बारे में बताया। कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण संबंधित जानकारी भी दी। 

सुपरवाइजर रेनू बाला द्वारा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया इसमें एरिया की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने योगदान दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: