Followers

खोरी गांव में होने वाली तोड़फोड़ को लेकर पुलिस कमिश्नर ने ली मीटिंग, पढ़ें क्या लिया गया फैसला

Faridabad Police Commissioner meeting with police officer to prepare plan for law and order in Khori Tod Fod
faridabad-khori-village-tod-fod-cp-op-singh-meeting-police-officer

फरीदाबाद, 29 जनवरी 2021: थाना सूरजकुंड एरिया में आने वाले गांव खोरी में  अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए होने वाली तोड़फोड़ के लिए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने आज सभी उच्च अधिकारियों और थाना प्रबंध को के साथ अपने कार्यालय सेक्टर 21c में मीटिंग का आयोजन किया।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने तोड़फोड़ के दौरान पुलिस के बंदोबस्त को लेकर चर्चा की गई।

जैसा की विधित है कि थाना सूरजकुंड एरिया में आने वाले गांव खोरी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया हुआ है। फरीदाबाद प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा ताकि सरकारी जमीन को खाली कराया जा सके।

इस संबंध पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। तोड़फोड़ के दौरान कोई भी हिंसक घटना ना हो इसके लिए भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन तैनात रहेगा।

पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा, अगर कोई भी पुलिस के साथ बदसलूकी या हिंसक घटना करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस संबंध में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अर्पित जैन ने थाना सूरजकुंड एरिया का मुआयना भी किया और थाना एसएचओ सूरजकुंड के साथ थाना सूरजकुंड में मीटिंग भी की है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: