फरीदाबाद, 21 जनवरी: क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान और उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से वाहन चोर आरोपी शाबिर को अवैध देसी कट्टे के साथ समयपुर चुंगी के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया और 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए राजधानी दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में चोरी करता है।
इससे पहले आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद में चोरी के 5 मुकदमे दर्द है।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई।
आरोपी शाबिर पुत्र अय्युब नूँह जिले का रहने वाला है जिसे पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: