Followers

गोदाम से सिगरेट चुराकर मालामाल बनना चाहते थे 4 युवक, क्राइम ब्रांच-48 ने पकड़ लिया

Faridabad Crime Branch Sector 48 arrested 4 chor news in hindi

faridabad-crime-branch-sector-48-arrested-4-chor-news

फरीदाबाद, 20 जनवरी 2021: क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार की टीम ने गोदाम से सिगरेट चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों रवि, कमल, पवन और अरुण को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें उनके कब्जे से  7 लाख 70 हजार रुपए कीमत के 5700 सिगरेट के पैकेट व वारदात में प्रयोग ऑटो बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि आरोपी पवन एनआईटी 5 में स्थित रामा इंटरप्राइजेज नामक सिगरेट के गोदाम में 1 साल पहले कार्यरत था इसलिए आरोपी को वहां पर रखे सारे सामान की जानकारी थी।

पिछले महीने 23 दिसंबर 2020 को आरोपी पवन ने अपने दो अन्य साथियों रवि और कमल के साथ मिलकर गोदाम से 300 पैकेट गोल्ड फ्लैक सिगरेट के चोरी किए थे जिसकी कीमत लगभग ₹70000 रुपए है।

इसके पश्चात 4 जनवरी 2021 को आरोपी पवन ने उन्हें दोनों साथियों के साथ मिलकर उसी गोदाम में सिगरेट के 5400 पैकेट चोरी किए जिनकी कीमत लगभग ₹700000 है।

इस वारदात में आरोपी अरुण भी शामिल था जिसने सिगरेट को ले जाने के लिए ऑटो का बंदोबस्त किया था।

दिनांक 17 जनवरी 2021 को क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी राकेश सिंह को सूचना मिली कि आरोपी सिगरेट के पैकेट बेचने के लिए जा रहे हैं जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आरोपी रवि के खिलाफ चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं आरोपी कमल और पवन के खिलाफ दो व आरोपी अरुण के खिलाफ चोरी का एक मुकदमा दर्ज है।

आरोपी पवन पुत्र राम इस वारदात का मुख्य आरोपी है जिसने चोरी की योजना बनाई थी। इससे पहले भी यह सिगरेट चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

आरोपी रवि उर्फ़ मलखान पुत्र राजेंद्र नशा करने का आदी है और इससे पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी रवि ने 2019 में 180 ग्राम सोना चोरी करने की बात कबूली है।

आज आरोपी पवन, कमल, व अरुण को दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी रवि को सोना चोरी के मामले में दोबारा 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें उससे वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: