फरीदाबाद, 23 जनवरी 2021: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर मलिक की टीम ने दुकान के गल्ले से पैसे चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिवम रोहित और संजीत का नाम शामिल है।
आरोपियों के खिलाफ थाना सारण में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने काम धंधा ना होने की वजह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए ₹5000 बरामद किए गए हैं।
आरोपी नशा करने के आदी है और इसी के चलते वह अक्सर दुकानों के गल्लों से पैसे चुराते हैं।
तीनों आरोपी रोहित पुत्र कल्याण सिंह, शिवम पुत्र राजेंद्र व संजीत पुत्र जनार्दन तीनों फरीदाबाद के संजय कॉलोनी के रहने वाले हैं.
आरोपियों को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
Post A Comment:
0 comments: