Followers

क्राइम ब्रांच ने 4 सट्टोरियों को मौके से किया गिरफ्तार, 45130 रुपये नगद बरामद

Faridabad Crime Branch Uncha Gaon news in hindi
faridabad-crime-branch-uncha-gaon-arrested-satoriye

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने ताश खेलते चार सट्टोरियों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोहन, विजय, सूरज और जितेंद्र का नाम शामिल है.

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि थाना सारण क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर जाकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से ₹45130, 52 ताश के पत्ते व हिसाब-किताब की पर्ची बरामद की गई।

आरोपियों के खिलाफ थाना सारण में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

आरोपी सोहन पुत्र महावीर वह आरोपी विजय पुत्र कुंदन दोनों पर्वतीय कालोनी के रहने वाले हैं।

आरोपी सूरज Nit व आरोपी जितेंद्र जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है।

आरोपियों को गिरफ्तार करके कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: