Followers

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने अफीम तस्कर को दबोचा, 410 ग्राम अफीम बरामद

faridabad-police-crime-branch-central-arrested-opium-taskar

फरीदाबाद, 23 जनवरी: क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी महेश को अवैध अफीम  सहित थाना मुजेसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी अफीम लेकर बल्लभगढ़ से सरूरपुर की तरफ जाएगा।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से 410 ग्राम अफीम बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने किसी ट्रक वाले से यह अफीम ली थी और इसे बेचने ही वाला था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी महेश पुत्र यादराम फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है।

आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: