Followers

ATM कटर गैंग के सदस्य लुटेरे हसीब को CIA सेंट्रल फरीदाबाद ने हथियार सहित दबोचा

faridabad-cia-central-arrested-atm-gas-cutter-hasib

फरीदाबाद, 18 जनवरी 2021: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने के आदेशों व उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी हसीब को  थाना पल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है जिसके तहत आरोपी के खिलाफ खाना पल्ला में अवैध हथियार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी लोगों में अपना रौब जमाने के लिए पल्ला सब्जी मंडी में किसी व्यक्ति से यह कट्टा खरीद कर लाया था।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2020 के जुलाई महीने में थाना पल्ला क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन काटने की कोशिश की थी परंतु वह उसमें सफल नहीं हो पाए और वहां से फरार हो गए थे।

आरोपी हसीब पुत्र गयासुद्दीन फरीदाबाद के बसंतपुर गांव का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें आरोपी के खिलाफ वर्ष 2020 में एटीएम मशीन काटने के संबंधित मुकदमे में गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि अपराधियों की धरपकड़ की जा सके।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: