Followers

बृज मोहन वत्स बने फरीदाबाद जिला ब्राह्मण सभा के निर्विरोध अध्यक्ष

Brij Mohan Vatsa Faridabad Jila Brahman Sabha president 2021
brij-mohan-vatsa-president-faridabad-jila-brahman-sabha

फरीदाबाद 18 जनवरी। जिला ब्राह्मण सभा फरीदाबाद की आम सभा की बैठक रविवार को पूर्व प्रधान एडवोकेट सुरेन्द्र दत शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक पं. टेकचंद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी पं. टिपरचंद शर्मा, पूर्व प्रधान सुशील शर्मा व समाजसेवी बलजीत कौशिक की एक समिति का गठन किया, जिसमें सभी से सलाह लेकर निर्विरोध रूप से सभा का चुनाव किया गया। 

जिसमें पूर्व अधीक्षक अभियंता रहे ब्रजमोहन वत्स को सभा का प्रधान नियुक्त किया गया, वे पूर्व में दो बार सभा के महासचिव भी रह चुके हैं वहीं मार्गदर्शक के तौर पर पं. टिपरचंद शर्मा, पूर्व प्रधान रामनारायण भारद्वाज, पूर्व प्रधान तेजप्रकाश भारद्वाज, मास्टर तेजपाल शर्मा को संरक्षक नियुक्त किया गया। 

वही श्याम सुंदर शर्मा को महासचिव व भारत भूषण शर्मा को खजांची की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा पं. ब्रजलाल, नरेंद्र पूजारी, व आर. के. शर्मा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। अंत में ब्रजमोहन वत्स जी ने समस्त समाज का ह्रदय से धन्यवाद करते हुए सभी को साथ लेकर चलने और सभा और समाज के उत्थान के प्रयास का संकल्प जाहिर किया। 

सभा में मुख्य रूप से विधायक नीरज शर्मा पं. योगेश गौड़, डा तेजपाल शर्मा, श्रवण शर्मा, महेश शर्मा, मोतीलाल शर्मा, एडवोकेट ब्रजमोहन वशिष्ठ,अश्वनी कौशिक, कृष्ण कौशिक, पं. बाबूराम वशिष्ठ, न्यादर सिंह, सुभाष शर्मा, डी के शर्मा, एम एल शर्मा, प्रेमचंद शर्मा आदि समाज के वरिष्ठ मौजीजान उपस्थित रहे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

1 comments: