Followers

नहीं पूरी हुई निकिता न्याय मंच की मांग, मंत्री मूलचंद शर्मा ने महिला कॉलेज का नाम कुछ और रखवाया

Faridabad Nikita Tomer news in hindi, Ballabhgarh MLA and Minister Moolchand Sharma put Sector 2 Rajkiya Mahila College Shree Sushma Swaraj Name

ballabhgarh-sector-2-rajkiya-mahila-college-name-not-nikita-tomer 

बल्लभगढ़,18 जनवरी। फरीदाबाद की बहादुर और बलिदानी बेटी के नाम से मशहूर निकिता तोमर को न्याय दिलाने की मुहिम को झटका लगा है, निकिता न्याय मंच ने बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में बन रहे राजकीय महिला कॉलेज का नाम निकिता तोमर के नाम पर करने की मांग की थी लेकिन फिलहाल यह मांग पूरी नहीं हुई. आपके जानकारी के लिए बता दें कि निकिता तोमर का मर्डर बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर 26 अक्टूबर 2020 को तौसीफ ने अपने साथी रेहान के साथ मिलकर की थी.

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा के अनुरोध पर हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ सेक्टर- 2 के राजकीय महिला कॉलेज का नाम स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। 

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय का नाम देश की भारतीय राजनीति मैं अपने जीवन के योगदान देने वाली महान आत्मा स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम पर रखने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया है और खुशी जाहिर की है। 

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भविष्य में युवा पीढ़ी भारतीय राजनीति में अपना जीवन की योगदान देने वाली महान आत्मा पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के जीवन से शिक्षा लेकर आगे बढ़ेंगे । उन्होंने बताया कि महिला कॉलेज से बल्लभगढ़ क्षेत्र के आसपास के इलाके की बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ेगी । 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार से उन्होंने अनुरोध किया था। कि राजकीय महिला कॉलेज बल्लभगढ़ का नाम बदल कर स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम पर रखा जाए जिस पर हरियाणा सरकार ने मोहर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है। जिसके लिए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तहेदिल से आभार प्रकट  किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: