Followers

जहरीला भाषण देकर मंदिर-गुरुद्वारा के नाम पर जहर फैलाने वाले राकेश टिकैत के खिलाफ पुलिस शिकायत

Faridabad Advocates give police complaint against Kisan Neta Rakesh Tikait for Inciting speech

police-complaint-against-kisan-neta-rakesh-tikait-faridabad-news 

फरीदाबाद, 26 दिसंबर: किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन द्वारा हाल ही में सरकार द्वारा कृषि सुधार कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान एक सभा में ब्राहमणों व मंदिर के पुजारियों के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणियाँ की व उन्हें नीचा दिखाते हुए सुधर जाने व उनका इलाज करने की बात कही। 

उक्त भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है व जिसे लेकर देशभर के ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त हो गया है। उकत वीडियो के संदर्भ में फरीदाबाद कोर्ट के वकीलों ने थाना सेन्ट्रल फरीदाबाद में एक लिखित शिकायत देकर राकेश टिकैत के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही करने की माँग की। 

शिकायतकर्ता वकीलों का कहना है कि टिकैत का बयान सरासर ब्राह्मण समाज व पुजारियों के प्रति अपमानजनक, धमकी भरा व समाज में जातीय वैमनस्य उतपन्न करने वाला है। 

वकील मनोज शर्मा ने कहा कि आंदोलन करना देश के प्रत्येक निवासी का अधिकार है परन्तु किसान आंदोलन की आड़ में कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य से जातीय वैमनस्यता फैलाने की व देश विरोधी बातें कर रहे हैं जो कि असहनीय है देश की एकता-अखंडता व जातीय समन्वय को खतरा पहुँचाने वाली हैं व कानून के अंतर्गत दंडनीय हैं। कानून को अपना काम करना चाहिए व ऐसे अराजक, जाति-धर्म व देश विरोधी तत्वों से सख्ती से निबटना चाहिए। 

इस अवसर पर मनोज शर्मा,  नरेन्द्र शर्मा(महासचिव-जिला बार एसोसिएशन, फरीदाबाद) , राजकुमार तंवर, दिनेश शर्मा,  पी के त्यागी,  महेन्द्र वशिष्ठ, रविन्द्र अधाना,  मुकेश वशिष्ठ व अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: