नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज किसानों से बातचीत करने का फैसला किया है, किसानों को आमंत्रण भेज दिया है, करीब 30 किसान संगठन केंद्र सरकार से बातचीत करेंगे, विज्ञान भवन में यह मीटिंग होगी।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंडी राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य सम्बंधित लोग शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे मीटिंग शुरू होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें क़ि पहले यह मीटिंग 3 दिसंबर को तय की गयी थी लेकिन कृषि मंत्री ने कहा कि दिल्ली में ठण्ड बढ़ती जा रही है, किसान ठंढ में परेशान ना हो इसलिए हमने 3 दिसंबर का इन्तजार करने के बजाय आज ही मीटिंग करने और बातचीत करने का फैसला किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें क़ि बातचीत के लिए करीब 30 किसान संगठनों को बुलाया गया है जबकि कुछ संगठनों का कहना है क़ि हमें फोन करके नहीं बुलाया गया है. हालाँकि मीटिंग में अन्य किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: