फरीदाबाद, 30 नवंबर: झज्जर बहादुरगढ़ की तरफ खुलने वाले टिकरी बॉर्डर को किसान आंदोलन की वजह से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है इसलिए झज्जर पुलिस ने दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता सुझाया गया है.
झज्जर पुलिस ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है - जिला झज्जर में किसानों व अन्य संगठनों द्वारा किये गए दिल्ली चलो आवाहन पर किसान टिकरी बॉर्डर बहादुरगढ़ पर विरोध प्रदर्शन स्वरुप धरना पर बैठे हुए हैं, जिस कारण बहादुरगढ़ शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने का मुख्य मार्ग वाया टिकरी बॉर्डर इस धरने के कारण बाधित है.
इसलिए आम जनता से अपील है क़ि दिल्ली जाने के लिए वाया बहादुरगढ़ टिकरी का रास्ता ना अपनाएं, अपितु दिल्ली जाने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग जैसे बहादुरगढ़ झाड़ौदा, नजफगढ़ बॉर्डर, बादली ढांसा बॉर्डर, जरगदपुर चौक से मंडेला दिल्ली, बालोर मोड़ से झाड़ौदा कैर मंडेला दिल्ली, गुभाना से बाकरगढ़ दिल्ली, देवरखाना लोहट से गालबपुर दिल्ली, बाढ़सा से गालिबपुर दिल्ली गांव लुक्सर से मंडेला दिल्ली या याकूबपुर फरूखनगर गुरुग्राम होते हुए दिल्ली जाना संभव है.
आमजन से अपील है क़ि दिल्ली जाने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें तथा बहादुरगढ़ टिकरी बॉर्डर पर जाने से बचें।
झज्जर पुलिस द्वारा जनहित में जारी।
Post A Comment:
0 comments: