Followers

अब 24 गाँवों को अपने दायरे में लेकर उनका भी विकास करेगा MCF, लेकिन जसवंत पंवार दिखा रहे असलियत

Faridabad Nagar Nigam will undertake 24 village for development but Youth Leader Jaswant Panwar exposed reality
jaswant-panwar-exopsed-mcf-development-work-reality

फरीदाबाद, 31 दिसंबर: काफी विरोध के बावजूद भी फरीदाबाद नगर निगम ने 24 और गाँवों को अपने दायरे में लेने का प्रस्ताव पास किया है जिसे राज्य सरकार ने मंजूर भी कर लिया है, ये गाँव हैं - टिकावली, सोतई, साहुपुरा, तिलपत, मछगर, नवादा तिगांव, नीमका, फरीदपुर, खेड़ीकलां, नचौली, भूपानी, रिवाजपुर, बादशाहपुर, बिंदापुर, भसकौला, चंदावली, मुजैड़ी, बड़ौली, भतौला, पलवली, खेड़ी-खुर्द, मिर्जापुर तथा मलेरना।

नगर निगम का कहना है कि इन गाँवों को अपने दायरे में लेकर इनका भी शहर की तरह विकास किया जाएगा और शहर की तरह सभी सुविधाएं मिलेंगी।

लेकिन युवा आगाज संगठन के कार्यकर्ता और समाजसेवी जसवंत पंवार ने शहर की कुछ और ही तस्वीर दिखाई है, उन्होंने कूड़े के ढेर दिखाए हैं और नेताओं एवं अधिकारियों पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा - यूँ तो फरीदाबाद शहर को अब स्मार्ट सीटी का दर्जा प्राप्त हो चूका है, परन्तु शहर के सड़कों पर गंदगी के ढेरों और नेशनल हाईवे पर ना जलती लाइटे स्मार्ट सिटी को आइना दिखा रही है.

शहर के अलग अलग मुख्य चौराहों पर पढ़े कूड़े के ढेर को लेकर समाज सेवी जसवंत पवार ने शहर के नेताओ से सवाल करते हुए पूछा है कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत मुहिम को पूरे देश में चला रहे हैं और वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद में बीजेपी के मंत्री और विधायक इस मुहिम पर पानी फिरते दिख रहे हैं फरीदाबाद में आज सड़कों पर देखे तो गंदगी के ढेर लगे हुए हैं पूरे शहर को इन्होंने गंदगी का ढेर बना दिया है। जिसके चलते फरीदाबाद शहर अभी तक एक बार भी स्वछता सर्वेक्षण में अपनी कोई अहम् भूमिका अदा नहीं कर पा रहा,  अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा फरीदाबाद शहर स्वच्छता सर्वे में फिर से फिसड्डी आएगा। साल 2021 में स्वछता सर्वेक्षण 1 मार्च से 28 मार्च तक किया जाना है जिसको लेकर लगता नहीं की जिला प्रसाशन व नेता फरीदाबाद शहर की स्वछता को लेकर बिल्कुल भी चिंतित दिखाई नहीं पढ़ते है। 

जसवन्त पंवार ने फरीदाबाद वासियों से अनुरोध निवेदन है अगर हमें अपना शहर स्वच्छ और सुंदर बनाना है तो हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे जहां पर भी गंदगी के ढेर हैं आप वीडियो बनाएं सेल्फी ले फोटो खींचे और नेताओं और प्रशासन तक उसे पहुंचाएं, हमें जागरूक होना होगा तभी जाकर यह फरीदाबाद शहर हमारा स्वच्छ बन पाएगा। आप हमें इस नंबर पर वीडियो और फोटो भेज सकते हैं. जसवंत पवार 9582719463.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: