Followers

HTET Exam: परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में लागू रहेगी धारा 144, DM ने दिए आदेश

HTET or Haryana Teacher Eligibility Test, conducted by the Board of Secondary Education Haryana ezam date news
htet-exam-haryana-dhara-144-in-faridabad-news

फरीदाबाद, 29 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट यशपाल ने दो व तीन जनवरी को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। 

अपने आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह परीक्षा सांय 03:00 बजे से 05:30 बजे तक सांयकालीन सत्र में आयोजित होगी। तीन जनवरी को लेवल-2 टीजीटी कक्षा छठी से आठवीं व लेवल एक पीआरटी कक्षा पहली से पांचवीं के लिए परीक्षा सुबह 10:00 बजे से सांय 05:30 बजे तक प्रात:कालीन व सांयकालीन सत्र में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए परक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ, पुलिस स्टाफ के आलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने या आग्नेय अस्त्र लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास की फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: