Followers

हरियाणा सरकार को समर्थन दे रहे ये 6 विधायक साथ बैठे नजर आये

Haryana 6 MLA supporting Haryana Government meet to discuss Kisan Andolan and SYL Issue

haryana-6-mla-supporting-haryana-sarkar-meeting

फरीदाबाद, 15 दिसंबर: किसान आंदोलन का सबसे अधिक असर हरियाणा में है क्योंकि यहाँ पर भाजपा की बहुमत की सरकार नहीं है, जजपा और निर्दलीय विधायकों के सहारे भाजपा सरकार चल रही है इसलिए सरकार कभी कभी डगमगा जाती है, यही वजह है कि पिछले एक हप्ते में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तीन बड़े केंद्रीय मंत्रियों - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय रोड मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात करके किसानों के लिए MSP फिक्स करने का प्रयास कर रहे हैं.

विपक्षी पार्टी कांग्रेस कभी जजपा को समर्थन वापस लेने का ताना मारती है और कभी निर्दलीय विधायकों का जमीर झकझोरती है.

आज 6 विधायक साथ बैठे नजर आये, कहा जा रहा है कि पंचकूला में निर्दलीय विधायकों की किसानों के मुद्दों को लेकर बैठक हुई है जिसमें SYL मुद्दा उठाने को लेकर भी चर्चा हुई है.

पंचकूला  सेक्टर 12A में यह मीटिंग हुई जिसमें पृथला के विधायक नयनपाल रावत, पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर, चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान, बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद व जजपा के विधायक जोगीराम सिहाग शामिल हुए.

यह भी कहा जा रहा है कि आपस में मीटिंग करने के बाद ये विधायक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिलने गए थे. जल्द ही इस खबर की पूरी अपडेट दी जाएगी। फिलहाल सरकार पर कोई संकट नहीं है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: