Followers

भूपानी में पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के आदेश पर रेनीवेल लाईन लीकेज की समस्या का हुआ समाधान

Faridabad Police Commissioner OP Singh order to repair Reni well pipeline leakage

faridabad-police-commissioner-op-singh-news

फरीदाबाद, 29 दिसंबर: आपको बताते चले कि ग्रेटर फरीदाबाद के गांव लालपुर में रेनीवेल परियोजना के तहत ट्यूवबेल से फरीदाबाद की शहरी आवादी को जलापूर्ती की जाती है। जो 6 महीने से लीक हो रही थी.

जिस संबन्ध में फरीदाबाद के कई अख़वारो में ख़बर प्रकाशित हुई थी कि रेनीवेल का लाखों लीटर पानी व्यर्थ हो रहा है जिसके कारण किसानो की फसल भी बर्बाद हो रही है। जिस पर पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने किसानो की समस्या को देखते हुए तुरन्त संज्ञान लिया और रेनीवेल लीकेज की समस्या के समाधान के लिए थाना प्रबन्धक भूपानी को आदेश दिये। 

जिस पर थाना प्रबन्धक ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए इस संबन्ध में MCF फरीदाबाद के अधिकारी SDO नवल सिंह से सम्पर्क कर रेनीवेल लीकेज की समस्या का समाधान किया है। 

पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह की सूझबूझ से पानी की समस्या का समाधान हुआ जिससे लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगा है और किसानो की फसल को बर्बाद होने से बचाया गया है।

फरीदाबाद पुलिस अपराध रोकने के साथ साथ पर्यावरण और समाज की आवश्यकताओं के प्रति भी सजग है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: