Followers

पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी ने 5 वर्षीय मूक बधिर बच्चे को घर पहुंचाया

Faridabad Parvatia Colony Police latest news in hindi

faridabad-parvatia-colony-police-chowki-news

फरीदाबाद, 13 दिसंबर: फरीदाबाद: पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी ने लावारिस हालत में मिले 5 वर्षीय मूक बधिर बच्चे को उसके परिवार को सौंपकर बड़ा ही प्रशंसा योग्य कार्य किया है।

आपको बता दें कि पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी टीम को गश्त के दौरान नियर नैन चौक के पास लावारिस हालत में एक बच्चा मिला था। 

पुलिस ने जब बच्चे से उसके बारे में पूछताछ करना चाहा तो पता चला कि बच्चा मूक बधिर है जोकि ना सुन सकता है ना बोल सकता है।

इस परिस्थिति में पुलिस को उसके परिवार वालों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने बच्चे को पीसीआर में बैठा कर कालोनियों में उसके परिवार को तलाशना शुरू किया और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्चे का फोटो पुलिस ग्रुप और पब्लिक ग्रुप में भेजा गया।

जिस पर पुलिस टीम को पता चला कि बच्चे के माता पिता राहुल कॉलोनी एनआईटी में रहते हैं। 

पुलिस टीम ने बच्चे को राहुल कॉलोनी ले जाकर उसके परिवार जनों के हवाले किया है। बच्चे के दादा ने बताया कि बच्चा खेलते समय घर से निकल गया था जिसकी काफी तलाश की लेकिन नहीं पता लगा था। परिवार ने पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: