Followers

Faridabad NIT रोज गार्डन के बगल, पियूष-महेंद्र मॉल में शुरू हुआ PVR सिनेमा

pvr-cinema-in-piyush-mehendra-mall-nit-rose-garden-road-faridabad

फरीदाबाद, 11 दिसंबर: फरीदाबाद में फिल्म देखने के शौक़ीन लोगों के लिए खुशखबरी है, NIT रोज गार्डन के बगल में बने पियूष-महेंद्र मॉल में सिनेमा की सुविधा शुरू हुई है, यहाँ पर PVR उत्सव ने तीन स्क्रीन पर अलग अलग फ़िल्में चलाने की सुविधा दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PVR Cinema भारत की सब बड़ी प्रीमियम फिल्म प्रदर्शनी कंपनी है, हरियाणा में करीब 10 स्थानों में 35 स्क्रीन पर पीवीआर सिनेमा चल रहा है.

PVR के संचालकों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू हुआ है लेकिन सभी सावधानियों का पालन किया जा रहा है, एंट्री गेट पर तामपान चेक किया जाता है, बीमार लोगों को अंदर आने की परमीशन नहीं है, उनके टिकट का रिफंड देकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है, अंदर समय समय पर सफाई और सैनिटिजेशन किया जाता है ताकि वायरस के संक्रमण का किसी भी प्रकार का खतरा ना हो.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉकडाउन के बाद सिनेमा व्यवसाय पर सबसे अधिक असर पड़ा था, कई महीनों तक सिनेमाघर बंद रहे, लोगों को काफी आर्थिक नुकसान भी हुआ जिसकी वजह से अब लोग फिल्मों पर पैसे खर्च करने से बच रहे हैं, इसके अलावा वायरस का डर भी लोगों के दिमाग में है, इसीलिए PVR ने टिकट भी सस्ता कर दिया है और लोगों के दिमाग में वायरस के डर को कम करने का प्रयास किया है.

अगर इस PVR सिनेमा की बात करें तो यहाँ पर कुल 620 दर्शकों के बैठने की सुविधा है, कुल तीन स्क्रीन हैं, 3D स्क्रीन की भी सुविधा है 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: