Followers

2 बाइक बरामद, क्राईम ब्रांच NIT ने चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Faridabad NIT Crime Branch news in hindi
faridabad-nit-crime-branch-arrested-chor-news

फरीदाबाद, 10 दिसम्बर: आरोपी विवेक निवासी शिव कालोनी मेवला महाराजपुर हाल किराएदार गांव अनखीर एन आई टी फरीदाबाद को थाना सैक्टर 31 के चोरी के मुकदमा में आनखीर शिव मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर एक चोरी मुकदमा थाना एन आई टी में दर्ज भी दर्ज है।

पूछताछ में आरोपी विवेक ने बताया कि आरोपी गलत संगत मे कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में चोरी करने लगा था। अब आरोपी सिक्योर्टी गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी नशे का आदि है।

आरोपी विवेक ने एक मोटरसाईकिल थाना सैक्टर 31 के एरिया से वा एक मोटर साईकिल थाना एन आई टी के एरिया से चोरी की गई दोनों मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है।

आज आरोपी को अदालत में पेश कर बन्द जुडिसियल करा दिय जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: