फरीदाबाद, 10 दिसंबर: फरीदबाद जिले के नचौली गाँव में कुछ लोगों ने नाले पार की जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत प्रेमराज पुत्र धर्मपाल ने मुख्यमंत्री और फरीदबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के पास भेजी है.
प्रेमराज का कहना है - मैं गाँव नाचौली जिला फरीदाबाद तहसील फरीदाबाद डाकघर खेड़ी कलान का निवासी हूं, मेरे गांव नाचौली की जो पंचायत की जमीन नाले पार स्थित है उस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है, मेरा आपसे अनुरोध है कि मेरे ग्राम पंचायत नाचौली की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया जाए आपकी अति कृपया होगी।
ग्राम पंचायत नाचौली जिला फरीदाबाद तहसील फरीदाबाद की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है ग्राम पंचायत नाचौली की जमीन से कब्जा हटवाने के बारे में। @cmohry @KPGBJP @DC_Faridabad @faridabadlatest pic.twitter.com/jwWNClshDM
— Premraj Nagar (@premraj_nagar) December 10, 2020
Post A Comment:
0 comments: