फरीदाबाद, 18 दिसम्बर: फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने आरोपी सलमान को मोटरसाइकिल चोरी के जुर्म में गुप्त सूत्रों की सूचना पर IMT चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
आरोपी ने मार्च 2020 में थाना सिटी बल्लबगढ़ क्षेत्र से 1 मोटरसाइकिल चोरी की थी जिसका मुकदमा थाना सिटी बल्लबगढ़ में दर्ज है.
पूछताछ करने पर सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल चोरी किया था.
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.
आरोपी सलमान पुत्र सुनील खान मुजेड़ी गाँव का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
नोट: IPC 379 के तहत अपराधी को तीन साल तक की सजा एवं जुर्माना का प्रावधान है.
Post A Comment:
0 comments: