फरीदाबाद, 17 दिसंबर: क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र की टीम ने 722 ग्राम गांजे के साथ आरोपी सुभाष को गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर थाना एनआईटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है और मछली मार्केट से किसी अनजान व्यक्ति से वह 750 ग्राम गांजा खरीद कर लाया था।
750 ग्राम गांजा में से आरोपी ने कुछ खुद पी लिया और बाकी बचे गंजे को फतेहपुर चंदेला गांव में बेचने जा रहा था जोकि क्राइम ब्रांच ने इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ थाना एनआईटी में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी सुभाष पुत्र राजपाल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का रहने वाला है जो अभी फरीदाबाद के फतेहपुर चंदेला गांव में किराए पर रह रहा था।
आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: