Followers

गाड़ी लूटने की फिराक में खड़े थे 2 अपराधी, क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने गिरफ्तार कर लिया

Faridabad Crime Branch Badarpur Border news in hindi
faridabad-crime-branch-badarpur-border-arrested-2-criminal

फरीदाबाद, 5 नवंबर: फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने राहगीरों से गाड़ी लूटने की फिराक में खड़े दो आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों की पहचान राजा निवासी बसेलवा कॉलोनी और सुनील उर्फ बाबा निवासी बसेलवा कॉलोनी फरीदाबाद के रूप में हुई है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि दोनो आरोपी नशे के आदी हैं आरोपी दिनांक 3 दिसंबर 2020 को पाली क्रेशर जोन रोड पर आने जाने वाले राहगीरों के गाड़ियों को लूटने की फिराक में खड़े थे। 

जिनको सूचना के आधार पर टीम तैयार कर रेड के दौरान दबोचा गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फरीदाबाद एरिया में दो वाहन चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया हुआ है।जिस संबंध में दो मुकदमे थाना ओल्ड और थाना सेक्टर 31 में दर्ज है। 

ओल्ड थाने के मुकदमे में चोरी की गई स्कूटी एक्टिवा आरोपियों से बरामद कर ली गई है।

पुलिस ने आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: