Followers

पुलिस को गश्त के दौरान मिला फोन तो मालिक को लौटाकर किया खुश

faridabad-ballabhgarh-bus-stand-police-return-phone-news

फरीदाबाद, 15 दिसंबर: पुलिस चौकी बल्लभगढ़ बस स्टैंड टीम ने गस्त के दौरान मिले मोबाइल फोन को उसके मालिक को वापस कर सराहनीय कार्य किया है।

प्रभारी पुलिस चौकी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सज्जन कुमार और एएसआई सतपाल बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास गश्त के दौरान मौजूद थे।

गस्त के दौरान एएसआई सज्जन सिंह को रस्ते में विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन गिरा हुआ मिला।

सज्जन सिंह ने साइबर सेल के द्वारा मालिक का पता लगाकर फोन को उसके मालिक को सौंपा है।

प्रभारी पुलिस चौकी बस स्टैंड ने बताया कि रामनगर कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय सिकंदर बल्लभगढ़ बाजार में गया था इस दौरान उसका ₹12000 कीमत का विवो कंपनी का मोबाइल फोन गुम हो गया था।

पुलिस टीम ने मोबाइल को सिकंदर को सौंप दिया है। मोबाइल पाकर सिकंदर ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: