जिला मुख्यालय, पानीपत में प्रदर्शन कर रहे किसान भाइयों को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा @kumari_selja जी के आह्वान पर समर्थन देते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्तागण।#IndiaWithFarmers pic.twitter.com/ytJquEgn85
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 14, 2020
जिला मुख्यालय, अम्बाला में प्रदर्शन कर रहे किसान भाइयों को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा @kumari_selja जी के आह्वान पर समर्थन देते नारायणगढ़ विधायक श्रीमती शैली चौधरी जी एवं कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्तागण।#IndiaWithFarmers pic.twitter.com/R7EdLCIxPY
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 14, 2020
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा @kumari_selja जी के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में व किसान विरोधी काले क़ानूनो के खिलाफ़ जिला उपायुक्त गुरुग्राम को ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.शमशुद्दीन जी, श्री राव कमलवीर जी व श्री सुधीर कुमार चौधरी जी द्वारा की गई। pic.twitter.com/UKStPvw6W6
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 14, 2020
लघु सचिवालय हिसार में प्रदर्शन कर रहे किसान भाइयों को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्षा @kumari_selja जी के आह्वान पर समर्थन देते हिसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्तागण।#IndiaWithFarmers pic.twitter.com/AjPS6Ndetl
— Haryana Congress (@INCHaryana) December 14, 2020
इसी तरह से फरीदाबाद सहित तमाम जिलों में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी उपवास रखा - उन्होंने कहा - मैं किसान आंदोलन के समर्थन में आज एक दिन के उपवास पर हूं। देश पेट भरने वाला किसान इस मौसम में सड़क पर संघर्ष कर रहा है और उसकी मेहनत के दम पर जीवित हम सब लोग उनके साथ खड़े हैं। आपसे अनुरोध है कि जिसके लिए भी सम्भव हो वो साथी किसानों के समर्थन में शाम 5 बजे तक उपवास रखें।
मैं किसान आंदोलन के समर्थन में आज एक दिन के उपवास पर हूं। देश पेट भरने वाला किसान इस मौसम में सड़क पर संघर्ष कर रहा है और उसकी मेहनत के दम पर जीवित हम सब लोग उनके साथ खड़े हैं। आपसे अनुरोध है कि जिसके लिए भी सम्भव हो वो साथी किसानों के समर्थन में शाम 5 बजे तक उपवास रखें।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: