फरीदाबाद, 22 दिसंबर: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राहुल गाँधी के करीबी रणदीप सूरजवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा - सूट-बूट वाले फकीर की आँखें कब खुलेंगी ? मोदी जी, आप इतिहास के सबसे क्रूर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं । आपकी सरकार के हाथ अन्नदाताओं के खून से सने हैं। ज़रा भी नैतिकता बची है तो तीनों काले क़ानून वापस लीजिए।
सूट-बूट वाले फकीर की आँखें कब खुलेंगी ?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 22, 2020
मोदी जी, आप इतिहास के सबसे क्रूर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं । आपकी सरकार के हाथ अन्नदाताओं के खून से सने हैं ।
ज़रा भी नैतिकता बची है तो तीनों काले क़ानून वापस लीजिए।#किसान_आंदोलन #FarmerProtest pic.twitter.com/7d2Lbw5qsA
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पंजाब के किसानों का कई दिनों से आंदोलन चल रहा है जिसमें कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है, एक संत ने आत्महत्या कर ली थी हालाँकि इसकी जांच जारी है. कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन मौतों का जिम्मेदार बता रही है इसीलिए उन्हें अब तक का सबसे क्रूर प्रधानमंत्री बताया जा रहा है.
Post A Comment:
0 comments: