किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 11, 2020
मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए। pic.twitter.com/8lqEfUf2td
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के किसान दिल्ली आकर कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, दूसरी तरह राहुल गाँधी इन्ह्ने ही पूरे देश में सबसे अमीर बता रहे हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब ये किसान इतनी अमीर हैं तो आंदोलन करने की जरूरत क्या है.
अगर पंजाब के किसानों की अमीरी पर गौर किया जाय तो इसकी वजह ये है कि पंजाब में क्षेत्रफल के हिसाब से जनसँख्या कम है और किसानों के हिस्से में अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक जमीन आयी है, दूसरे तरीके से कहें तो पंजाब के अधिकतर किसान जमींदार हैं और करोड़पति हैं, जबकि बिहार और उत्तर प्रदेश की जनसँख्या के हिसाब से क्षेत्रफल कम है और किसानों के हिस्से में कम खेत हैं इसलिए आमदनी भी सीमित है.
Post A Comment:
0 comments: