Followers

मंत्री रतनलाल कटारिया को दिखाए गए काले झंडे तो मंत्री बोले 'कहीं और मर लेते', रोड़ा लटकाने वालों

Ambala MP and Minister Ratan Lal Kataria angry on Black Flag by protester

ambala-mp-minister-ratan-lal-kataria-angry-black-flag

अम्बाला, 1 दिसंबर: अम्बाला के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया को आज आंदोलनकारियों ने झंडे दिखाए जिसकी वजह से मंत्री साहब नाराज हो गए.

उन्होंने कहा - मेरे पीछे आप देख रहे हो, नारेबाजी हो रही है काले झंडे दिखा रहे हैं। अरे भले मानसों, किसी और की नहीं सोचनी तो अपने अम्बाला के विकास की सोच लेते, जो काम 60-70 वर्षों में अटके पड़े थे वे अब हो रहे हैं.

उन्होंने कहा - तुमनें काले झंडे ही दिखाने थे तो सात आठ जगह उद्घाटन हो रहे हैं, कहीं और मर लेते, कर लेते, जरूरी था बीच में यहाँ खूंटा ठोंकना।

उन्होंने कहा - हर विकास के काम में रोड अटकाना, हर बात को गलत दिशा देना, मैं तो भगवान् से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूँ कि भगवान् इन्हें सद्बुद्धि दे, ये कृषि कानूनों को गहराई से पढ़ें कि किस प्रकार से मोदीजी ने इनके कल्याण के लिए कदम उठाए हैं. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: