फरीदाबाद, 24 नवंबर: सोहना रोड पर रिलायंस कंपनी कई वर्षों से टोल वसूल रही है लेकिन रोड की मरम्मत नहीं कर रही है, चाहे आप बल्लभगढ़ से पाली जाइये या फरीदाबाद से पाली जाइये, रोड के बीच में कई गड्ढे हैं और कई जगह कंक्रीट उखड रही है, लेकिन रोड की मरम्मत का काम नहीं हो रहा है.
यह फोटो भाखरी गाँव की है जहाँ पर रोड ही हालत बहुत ही जर्जर है, हर 15 दिन में यहाँ पर धूल जमा हो जाती है, कंक्रीट उखड गयी है, हमेशा धुल उड़कर लोगों की सांसों में घुलती रहती है लेकिन रिलायंस वालों को ये सब नहीं दिख रहा है मरम्मत का काम ना करके पैसे बचाए जा रहे हैं.
कुछ दिनों पहले हमने लाइव वीडियो बनाया था तो रिलायंस वालों ने रोड की मरम्मत करने का आश्वासन दिया था लेकिन सिर्फ झाड़ू लगाकर खानापूर्ति कर दी गयी, रोड का मरम्मत नहीं कराया गया. भाखरी मोड़ पर बारिश के दिनों में काफी पानी भी जमा हो जाता है, अगर यहाँ पर रोड उठा दिया जाए तो पानी जमा नहीं होगा और आवागमन करने वालों की परेशानी ख़त्म हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार गड्ढामुक्त रोड बनाने के दावे करती है लेकिन रिलायंस कंपनी टोल वसूलने के बावजूद भी रोड की मरम्मत नहीं कर रही है जिसकी वजह से जनता के मन में सरकार की छवि भी खराब हो रही है, सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: