फरीदाबाद, 27 नवंबर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी वर्तमान में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
यह जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आज जहां देते हुए बताया कि उक्त योजनाओं के जिन पुराने लाभार्थियों ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है। अपना परिवार पहचान पत्र बनवाए हैं, ताकि उन्हें पेंशन आईडी के साथ उन्हें जोड़ा जा सके, अन्यथा भविष्य में उपयोग लाभार्थियों को सुचारू रूप से पेशन लेने में कठिनाई आ सकती है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पात्र लाभार्थी उक्त योजनाओं के लाभ हेतु अधिक जानकारी हासिल करने के लिये उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं पर इससे पूर्व उन्हे अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करना होगा तभी वे उक्त सभी योजनाओं का समय रहते लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: