Followers

राजस्थान में बाजरा पर किसानों को कम मिल रही MSP तो चुपके से हरियाणा में बेच रहे उपज: CM मनोहर

Haryana CM Manohar Lal told Haryana Bajra MSP more than Rajsthan news in hindi

haryana-bajra-msp-more-than-rajasthan-says-cm-manohar-lal

चंडीगढ़, 28 नवंबर: कांग्रेस शासित राज्य MSP - MSP का रोना रो रहे हैं लेकिन सच तो यह है क़ि कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों की फसल MSP पर खरीदी ही नहीं जा रही है. पंजाब में भी यही हाल है और राजस्थान में भी यही हाल है.

आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बात की जानकारी दी, उन्होंने बताया - हरियाणा की अनाज मंडियों में बाजरा ₹2,150/ क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है, जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में ₹1300 के भाव पर बाजरा बिक रहा है। इसलिए वहां से बाजरा लाकर हरियाणा में बेचने की शिकायतें मिल रही हैं। वहां का बाजरा यहां बिकने नहीं दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा क़ि हरियाणा सरकार बाजरे की फसल का दाना-दाना खरीदने के लिए संकल्पबद्ध है। पिछले वर्ष हरियाणा में 3 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई थी। इस बार अब तक 7 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: