Followers

फरीदाबाद पुलिस ने अब तक काटा 44387 बिना मास्क लोगों के चालान, 2.22 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला

Faridabad Police cutting challan of person without mask to inforce them wear mask to save from corona virus infection

faridabad-police-total-challan-without-mask-and-income

फरीदाबाद, 24 नवंबर: फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा सरकार के आदेश पर सख्ती कर दी है, पुलिस का कहना है क़ि एक तरफ ठंड और प्रदूषण बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ को-रो-ना की रफ्तार तेज हो रही है।

मास्क पहने को-रो-ना-वायरस से अपने आप को बचाएं और साथ ही चालान से होने वाले आर्थिक नुकसान से भी बचें।

सरकार के आदेश अनुसार बिना मास्क वालों के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर काटे जा रहे हैं चालान।

पुलिस ने अभी तक करीब 2,03,525 लोगों को जागरूक किया गया है इसके साथ ही उल्लंघन करने वालों 44387 लोगों के चालान कर, 2 करोड़ 21लाख 93 हजार 5 सौ रुपेय का जुर्माना किया गया है।

बीट प्रणाली के तहत नुक्कड़ सभाएं करके  बीट अधिकारी आमजन को कोविड-19, चोरी और साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लगातार कर रही है जागरूक।

फरीदाबाद पुलिस को-रो-ना-वायरस के चलते एक तरफ लापरवाह लोगों के चालान काट कर सबक सिखा रही है तो दूसरी तरफ लोगों को मास्क बांटकर जागरूक भी कर रही हैं।

फरीदाबाद पुलिस ने बीते एक दिन में मास्क ना पहनने वाले 2864 लोगों के चालान किए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में ही 11562 लोगों को जागरूक भी किया है।

इसके अलावा पुलिस ने को-रो-ना-वायरस के दौरान अभी तक 44387 लोगों के चालान किए हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं करके 2,03,525 लोगों को को-रो-ना-वायरस के प्रति जागरूक भी किया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि सभी जानते हैं कि को-रो-ना-वायरस तेजी से फैल रहा है जैसे ही सर्दी शुरू हुई है तो इसके मामले ज्यादा आने शुरू हो गए हैं।

सर्दी और बढ़ते हुए प्रदूषण के चलते को-रो-ना-वायरस से, फरीदाबाद में पहले ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है।

फरीदाबाद पुलिस प्रतिदिन चालान कर रही है और लोगों को जागरूक भी कर रही है। थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस हर रोज बाजार, दुकान, मोहल्ले, चोराहे, सड़क और पार्क इत्यादि जगहों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही जरूरतमंदो को मास्क भी बांटे रहे है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: