फरीदाबाद, 28 नवंबर: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी मलिक की टीम ने 2 आरोपियों माजिद व नूर आलम को चोरी के आरोप में गुप्त सूत्रों की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के खिलाफ चोरी व स्नेचिंग की धाराओं के तहत 2 मुकदमे दर्ज है जिसमे से एक थाना SGM नगर व एक थाना सराय ख्वाजा में दर्ज है.
क्राइम ब्रांच द्वारा तफ्तीश करने पर सामने आया कि दोनों आरोपी नशे करने के आदि है व गलत संगत में पड़ने की वजह से चोरी व स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे जिसमे इन्होने 5 मोबाइल चोरी व स्नेच किए थे और एक डिस्कवर मोटरसाइकिल चोरी किया था.
आरोपियों के कब्जे से डिस्कवर मोटरसाइकिल जो 2018 में चोरी हुई थी व 5 मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए है.
आरोपी माजिद पुत्र कयूम इस्माइलपुर, फरीदाबाद का रहने वाला है व आरोपी नूर आलम पुत्र मोहम्मद मधुबनी बिहार का रहने वाला है जो फ़िलहाल नियर मोहम्मदी मस्जिद, पल्ला, फरीदाबाद में रह रहा था.
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.
Post A Comment:
0 comments: