Followers

क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने देशी कट्टे सहित एक आरोपी को दबोचा, FIR दर्ज

Faridabad Crime Branch Sector 85 arrested one accused with deshi katta

faridabad-crime-branch-sector-85-latest-news

फरीदाबाद, 28 नवम्बर: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी उप-निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने सूत्रों की सहायता से आरोपी टिन्कू सिंह उर्फ राधे को अवैध देशी कट्टा रखने के जुर्म में थाना आदर्श नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। 

आरोपी के खिलाफ अवैध देशी कट्टा रखने की धाराओं के तहत थाना आदर्श नगर में मुकदमा नंबर 531 दर्ज किया गया.

पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी टिंकू व इसका भाई अवैध शराब बेचने का काम करते है. आरोपी का भाई विक्रम डिसिल्वा शराब के अवैध धंधे में अपनी सुरक्षा के लिए चार कट्टे व तीन पिस्टल उत्तर प्रदेश से लेकर आया था. आरोपी का भाई जेल से जमानत पर चल रहा है. एक पिस्टल व दो देसी कट्टे की बरामदगी पहले हो चुकी हैं.

अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने उपरोक्त आरोपी के कब्जे से एक देशी कटटा व एक जिंदा रौंद की बरामदगी और की हैं. आरोपी टिंकू के खिलाफ इससे पहले लड़ाई-झगड़े, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब के 4 मुकदमे दर्ज हैं जिसमे से 3 मुकदमे थाना सिटी बल्लबगढ़ व 1 मुकदमा थाना सदर बल्लबगढ़ का शामिल है.

आरोपी टिन्कू सिंह उर्फ राधे पुत्र हरपाल आदर्श नगर, बल्लबगढ़, फरीदाबाद का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके नीमका जेल भेजा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: