Followers

CIA-85 ने लड़ाई-झगड़े में मारपीट करने के जुर्म में मुख्य आरोपी सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad crime branch sector 85 news in hindi
faridabad-cia-sector-85-news-in-hindi-arrested-criminal

फरीदाबाद, 9 नवंबर: क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुमेर सिंह की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर अवैध हथियार रखने के जुर्म में आरोपी दिनेश को पल्ला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया| आरोपी के कब्जे से 1 देशी कट्टा बरामद किया गया| जिसपर थाना पल्ला में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 712 दर्ज किया गया।

पूछताछ पर आरोपी ने कबूल किया कि उसके  4 साथियों सहित उसके खिलाफ, 04 जुलाई 2020 को थाना पल्ला में लड़ाई झगड़े में मार पिटाई करने का मुकदमा भी दर्ज है। इसके पश्चात् आरोपी दिनेश की सूचना पर उसके चार अन्य साथियों रविन्द्र, पंकज, कृष्ण और अतेन्द्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी दिनेश ने बताया जुलाई महीने में उसका पल्ला के रहने वाले अमित के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमे उसने अपने चारों साथियों के साथ मिलकर अमित की पिटाई कर दी थी जिसमे अमित के सर पर काफी चोटें आई थी जिस बिनाह पर उनके खिलाफ थाना पल्ला में लड़ाई-झगड़े में मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 390 दर्ज किया गया था.

आरोपियों के कब्जे से लोहे की रॉड, बांस के डंडे व वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई है.

आरोपी दिनेश पर इनके अलावा फरीदाबाद के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, लूट, व अवैध हथियार समेत 8 मुकदमे दर्ज हैं जिसमे 3 थाना सेन्ट्रल, 3 थाना भुपानी, 1 थाना SGM नगर व 1 थाना ओल्ड में दर्ज है।

आरोपी दिनेश पुत्र ब्रह्म सिंह व आरोपी अतेन्द्र उर्फ़ भोला पुत्र राजेश गाँव बुढाना के रहने वाले हैं| आरोपी रविन्द्र पुत्र धर्मवीर गाँव मवई, आरोपी पंकज पुत्र महिपाल SGM नगर व आरोपी कृष्ण पुत्र इन्द्रपाल आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: