Followers

क्राइम ब्रांच उचागांव ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को दबोचा, चोरी के 3 गैस सिलेंडर भी बरामद

Faridabad Police uncha gaon crime branch news in hindi 9 November 2020

faridabad-police-uncha-gaon-crime-branch-arrested-chor

फरीदाबाद, 9 नवम्बर: क्राइम ब्रांच उचागांव प्रभारी उपनिरीक्षक जगमिन्द्र की टीम ने सूत्रों की सहायता से आरोपी बबलु को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया। आरोपी  के खिलाफ अवैध हथियार रखने पर आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर बल्लबगढ़ में मुकदमा नंबर 496 दर्ज किया गया.

पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है. आरोपी इससे पहले भी चोरी के मुकदमो में गिरफ्तार हो चूका है. आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में भी चोरी के 2 मुकदमे दर्ज है।

आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व चोरी के 3 गैस सिलेंडर बरामद किए गए है।

आरोपी बबलु पुत्र सुरेश गाँव नीमका, बल्लबगढ़ फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: