Followers

दुष्यंत चौटाला ने रैली में जुटाई भीड़, लोग बोले, नेताओं को हर चीज की छूट, चालान सिर्फ गरीबों का

dushyant-chautala-rally-nuh-news

फरीदाबाद, 22 नवंबर: गरीब लोग अपनी बाइक पर अकेले जाते हैं और मास्क लगाने में थोड़ी सी भी गलती हो जाती है तो उनका 500 रुपये का चालान काट दिया जाता है जबकि बाइक पर लोग भीड़ भाड़ से दूर होते हैं और करीब करीब हर आदमी से दो तीन मीटर की दूरी पर होते हैं, इसी तरह से लोग कार में अकेले या अपनी फॅमिली के साथ होते हैं और मास्क लगाना भूल जाते हैं या दम घुटने की वजह से मास्क हटा देते हैं तो उनका फटाफट चालान काट दिया जारा है, हरियाणा सरकार के आदेश पर पुलिस ये एक्शन ले रही है.

फोटो में आपको खूब भीड़ दिख रही होगी, यह हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की रैली की फोटो है, नूह में उन्होंने आज किसान रैली की जिसमें उन्होंने खूब भीड़ जुटाई। उन्होंने खुद ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा - पसीना बहाकर पेट भरे जो पूरे हिंदुस्तान का, अहसान नहीं उतार सकता कोई,अन्नदाता किसान का। आज जेजेपी की नूंह में आयोजित 'किसान रैली' में कमेरे किसानों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 

यह फोटो देखकर हर कोई यही कह रहा है कि हरियाणा में सिर्फ नेताओं को सब कुछ करने की इजाजत है, ये लोग जहाँ चाहें भीड़ जुटा सकते हैं, जहाँ चाहें रैलियां कर सकते हैं. ना तो कोई इन्हें रोकने वाला है और ना इनका चालान काटने वाला है. 

आपने देखा होगा क़ि हाल में हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व भी नहीं मनाने दिया जबकि दुष्यंत चौटाला की रैली में कई छठ घाटों को अगर मिला दिया जाए तो भी उससे अधिक भीड़ है. जनता को यह बात हजम नहीं हो रही है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: