Followers

कई सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के भी कटे 500 - 500 रुपये के चालान

Faridabad Police cut challan to Sabji Seller in Gandhi Colony without Mask news in hindi
faridabad-police-challan-without-mask-gandhi-colony-sabji-seller

फरीदाबाद, 23 नवंबर: महामारी को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने सरकार के आदेश पर बिना मास्क वालों के ताबड़तोड़ चालान काटने शुरू कर दिए हैं, पहले बिना मास्क वाले वाहन चालकों के ही चालान काटे जा रहे थे लेकिन अब पुलिस ने बिना मास्क दिख रहे दुकानदारों के भी चालान काटने शुरू कर दिए हैं.

थाना NIT की पुलिस टीम ने गाँधी कॉलोनी और 5 नंबर सब्जी मंडी में बिना मास्क सब्जी बेच रहे दूकानदारों के मास्क के चालान काटे।

पुलिस टीम को फेसबुक पर शिकायत मिली थी कि NIT थाना क्षेत्र में पड़ने वाली गाँधी कॉलोनी व 5 नंबर सब्जी मंडी में दूकानदार मास्क के बिना ही सब्जी बेच रहे हैं जबकि सामान खरीदने वाले ग्राहकों ने मास्क पहना हुआ है.

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना NIT की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना मास्क पहने सब्जी मंडी में घूम रहे लोगों और सब्जी बेच रहे दूकानदारों के मास्क के चालान काटे।

पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन ने फरीदाबाद के पुलिस अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा महामारी में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के आदेश दिए हैं| उन्होंने कहा कि लोगों को महामारी से बचाने के लिए कानून के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए.

पुलिस उपायुक्त ने लोगों से स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया. लोगों से मास्क पहनने, सेनेटाईजर का समय-समय पर उपयोग करने, उचित दूरी बनाए रखने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से लोग कोरोना के साथ-साथ आर्थिक नुकसान से भी बच पाएंगे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: