Followers

लोग हैरान, TRP काण्ड की FIR में इंडिया टुडे का नाम लेकिन परमबीर भड़ाना ने पढ़ दिया रिपब्लिक TV

Mumbai Police Commissioner Parambir Bhadana lies exposed against Republic TV TRP Scam
mumbai-police-commissioner-parambir-bhadana-lies-exposed-republic-tv

मुंबई/फरीदाबाद: आज पूरी दुनिया मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर भड़ाना के रवैये से हैरान है, आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिपब्लिक टीवी पर TRP घोटाले का आरोप लगाया, सभी न्यूज़ चैनलों को रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी को दुनिया का सबसे बड़ा विलेन बता दिया लेकिन अब FIR खोलकर देखी जा रही तो उसमें रिपब्लिक टीवी की जगह इंडिया टुडे का नाम है. देखिये - 



अब सवाल ये उठ रहा है कि परमबीर भड़ाना ने किसी भूलवश रिपब्लिक टीवी के लिए झूठ बोला या जान बूझ कर. ऐसा लग रहा है कि इंडिया टुडे को बदनामी से बचाने के लिए रिपब्लिक टीवी को जान बूझकर बदनाम किया गया है.

Criminal Defamation Case करेंगे अर्नब गोस्वामी

बता दें की आज परमबीर सिंह भड़ाना मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिपब्लिक टीवी पर TRP रेटिंग से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं, जिसके खिलाफ अर्नब गोस्वामी ने बयान जारी किया है और मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर भड़ाना के खिलाफ क्रिमिनल डेफ़मेशन केस फाइल करने का फैसला किया है.

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि BRC ने अपनी शिकायत में रिपब्लिक टीवी का नाम नहीं लिया है ऐसे में परमबीर सिंह ने झूठ क्यों बोला और हमें बदनाम करने का काम किया है. यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया है.

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि हम सुशांत राजपूत के लिए लड़ रहे हैं इसलिए मुंबई पुलिस हमें रोकना चाहती है, जब पालघर के साधू मारे गए थे तो हमने महाराष्ट्र पुलिस के खिलाफ सवाल उठाया था, इसलिए ये हमें रोकना चाहते हैं, हमने हाथरस में दंगाई कांग्रेसी नेता का स्टिंग किया और इनकी पोल खोल दी इसलिए ये हमें रोकना चाहते हैं.

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि ये लोग हमारी पत्रकारिता से डरे हुए हैं इसलिए हमें रोकना चाहते हैं लेकिन ना तो हम सुशांत राजपूत की रिपोर्टिंग करने से रुकेंगे और ना ही हाथरस की सच्चाई दिखाने से डरेंगे।

अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मुंबई पुलिस की गिद्ध मीडिया बहुत तारीफ कर रही है, मैं जेल जाने से नहीं डरता, मैं पैदल जेल जाऊँगा, क्या कर लोगे, मैं तुमसे डरता नहीं हूँ. मैंने अपनी मेहनत से चैनल खड़ा किया है, आप मेरा चैनल नहीं बंद कर सकते।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: