फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: प्याली चौक स्थित मारूति सुजुकी कार शोरूम Fair Deal में रात में भयानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया. कई दमकल गाड़ियों ने घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग इतनी भयावह थी की शोरूम के अंतर मौजूद दो तीन दर्जन गाड़ियां जल गयीं जबकि बाहर खड़े कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए, देखिये फोटो -
रात में हमने इस आग दुर्घटना की लाइव वीडियो दिखाई और वहां मौजूद लोगों से आग लगने के कारण पूछा तो एक स्टाफ ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था उसे अंदर धमाके की आवाज सुनायी दी और उसके बाद आग लग गयी. उस समय सभी शटर बंद थे, चार लोग अंदर मौजूद थे जिसमें जिन्हें बाहर निकाल लिया गया.
आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया, कुछ गाड़ियां फरीदाबाद से आईं तो कुछ गाड़ियां बल्लभगढ़ और पलवल से भी मंगाई गयीं। देखिये वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: