Followers

Faridabad: रातों रात बदली Fair Deal मारूति सुजुकी कार शोरूम की सूरत, आग से भारी नुकसान

Faridabad news Fair Deal Maruti Suzuki Car Showroom Pyali Chowk fire in 8 October 2020

 faridabad-fair-deal-maruti-suzuki-showroom-fire-8-october-2020-night

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: प्याली चौक स्थित मारूति सुजुकी कार शोरूम Fair Deal में रात में भयानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया. कई दमकल गाड़ियों ने घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग इतनी भयावह थी की शोरूम के अंतर मौजूद दो तीन दर्जन गाड़ियां जल गयीं जबकि बाहर खड़े कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए, देखिये फोटो - 

fair-deal-car-showroom

रात में हमने इस आग दुर्घटना की लाइव वीडियो दिखाई और वहां मौजूद लोगों से आग लगने के कारण पूछा तो एक स्टाफ ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गया था उसे अंदर धमाके की आवाज सुनायी दी और उसके बाद आग लग गयी. उस समय सभी शटर बंद थे, चार लोग अंदर मौजूद थे जिसमें जिन्हें बाहर निकाल लिया गया.

आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया, कुछ गाड़ियां फरीदाबाद से आईं तो कुछ गाड़ियां बल्लभगढ़ और पलवल से भी मंगाई गयीं। देखिये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: