Followers

सोतई गाँव में योगराज नाई को धमकी देने, हमला करने, रुपये लूटने वालों पर IMT थाना ने दर्ज की FIR

  sotai-gaon-faridabad-yograj-attack-imt-thana-police-complaint

फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: सोतई गाँव में एक निवासी योगराज पर जानलेवा हमला कर दिया गया और उसके दोनों पैर जख्मी कर दिए गए. घायल योगराज एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और उनके पैरों का ऑपरेशन हुआ है.

इस मामले में IMT थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी है, मु0न0 356 दिनांक 06.10.2020, धारा 323, 341, 379B, 506, 120B IPC थाना सदर बल्लबगढ दर्ज रजि0 किया

क्या लिखा है FIR में

निवेदन यह है कि मै हेतप्रकाश पुत्र नेत्रपाल जाति नाई निवासी सोतई थाना सदर बल्लबगढ का स्थायी निवासी हूँ। दिनांक 4/10/20 को दोपहर 3:30 बजे मेरे घर पर तेजपाल पुत्र रणजीता और सोनू पुत्र भोली आए थे और आकर मुझसे कहने लगे । या तो अपने चाचा योगराज को समझा ले नही तो क्योंकि वो हमारी वोट नही दे रहा है। नही तो आज ही उसके हाथ पैर तुडवा देगे । और 10 मिन्ट बाद ही मेरे चाचा योगराज जो अपनी मोटर साइकिल से सपेरा बस्ती से घर की तरफ आ रहा था । जब मेरे चाचा गांव से थोडी पहले ही चाचा को नवीन उर्फ नंगा पुत्र तेजपाल निवासी गाँव सोतई और इनका भांजा रोहित राणा ने मेरे चाचा योगराज की मोटरसाइकिल के आगे खडे होकर रास्ता रोककर मेरे चाचा योगराज को मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर नवीन के हाथ मे तलवार व इनके भांजे रोहित राणा के हाथ मे लोहे की रोड थी । जो मेरे चाचा योगराज को खत्म करने की नियत से इन लोगो ने मेरे चाचा योगराज पर तलवार व रोड से तावड तोड हमलाकर दिया जो रोहित राणा ने मेरे चाचा योगराज के दोनो हाथो मे व दाहिने पैर मे रोज से गहरी चोटे मारी और नवीन उर्फ नंगा ने बाएं पैर पर सिधी तलवार मारी । 

जब हमे लडाई झगजे का पता चलने पर मै और मेरी चाची (गीता) मौके पर पहुंच गए । तो वे हमे देखकर और हम लोगो को जाने से मारने की धमकी देकर दोनो मौके से भाग गए तथा जाते जाते कह रहे थे आज तो तुझे इन लोगो ने बचा लिया है । आइंदा मौका मिलेगा तो तुझे जान से खत्म कर देगें । तथा मुझे और मेरी चाची को चाचा योगराज ने बताया कि वे लोग मेरी जेब मे रखे 1500 रु भी लुटकर ले गए । इन लोगो ने तेजपाल पुत्र रणजीता, सोनु पुत्र भोली व भोली पुत्र रणजीता के कहने सभी की साजिश के तहत मेरे चाचा योगराज के साथ इन लोगो ने मारपीट की । अतः जनाब से प्रार्थना है कि इन सभी लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही करने की कृप्या करे। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: