Followers

Faridabad: अभी तो डम्पिंग यार्ड पर पौधे लगाए हैं, MCF नहीं माना तो जान देने को भी तैयार हैं लोग

Faridabad Siji Village MCF Making damping yard, but public opposing it and doing protest and andolan
faridabad-news-sihi-gaon-damping-yard-mcf-protest-plantation

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर: सीही गाँव में बन रहे डम्पिंग यार्ड के विरोध में नीमका, सीही, मुजेड़ी, मिर्जापुर के अलावा नहरपार सेक्टर के लोग भी उतर आये हैं, कल एक बड़ी महापंचायत करके फैसला किया गया कि हम किसी भी कीमत पर यहाँ पर डम्पिंग यार्ड नहीं बनने देंगे भले ही हमने अपनी जान देनी पड़े. देखिये वीडियो - 


नहरपार विकास मोर्चा ने भी फरीदाबाद नगर निगम के इस प्रोजेक्ट का विरोध किया और इसे शहरवासियों की भावनाओं के खिलाफ बताया, संस्था के सदस्य अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह दुग्गल (Ex विंग कमांडर) ने कहा कि एक तरफ सरकार स्मार्ट सिटी बनाने की बात करती है और दूसरी तरफ शहर के बीचो बीच कूड़े का पहाड़ बनाकर गन्दगी फैलाना चाहती है, MCF को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कूड़े को रिसाइकिल करना चाहिए और कूड़े से खाद और बिजली बनाने की कला सीखनी चाहिए. देखिये वीडियो -

 

बसपा नेता और लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मानधीर सिंह भड़ाना ने भी इस प्रोजेक्ट का विरोध किया और प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी, उन्होंने डीसी को भी ज्ञापन देने की बात कही, देखिए वीडियो - 


बता दें कि नगर निगम अब ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 74 इलाके में डंपिंग यार्ड बनाने की तैयारी में है जिसका विरोध करते हुए आज ग्रेटर फरीदाबाद सहित फरीदाबाद के 26 गांव के लोगों ने एक विशाल महापंचायत कर नगर निगम के इस फैसले का विरोध किया।महापंचायत में लोगों ने चेतावनी दी कि वह ग्रेटर फरीदाबाद के इस इलाके में डंपिंग यार्ड किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों ना करना पडे.

लोगों ने चेतावनी दी कि वह किसी भी कीमत पर अपने इलाके में डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है दूसरी ओर रिहायसी इलाके में डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है । लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि  BJP सरकार किसान विरोधी सरकार है और यह फैसला भी लोगों के हित मे नहीं है यदि यहाँ डंपिंग यार्ड बनाया गया तो ग्रेटर फरीदाबाद में चारो तरफ गन्दगी और बदबू फैल जाएगी आसमान में चील और कौव्वे नजर आएंगे लोगों का यहां रहना दुश्वार हो जाएगा। 

इसकी शिकायत लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, इलाके के विधायक और  शहर के सभी विधायकों से मिल चुके हैं सभी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस इलाके में डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा । उन्हें विश्वास है कि नगर निगम के इस फैसले को बदला जाएगा और यहां डंपयार्ड नहीं बनाया जाएगा । लोगों ने चेतावनी देते कहा कि वह इस इलाके में किसी भी कीमत पर डंपिंग यार्ड नहीं बनने देंगे चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों ना करना पड़े।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: