Followers

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ली कई शपथ, पढ़ें

Haryana CM Manohar Lal Khattar take Covid Pledge with officers and request public also to take pledge

 haryana-cm-manohar-lal-khattar-take-covid-pledge-news

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कई शपथ ली, उनके साथ अधिकारियों में भी शपथ ली, हम आपको मुख्यमंत्री द्वारा ली गयी शपथ की लिस्ट दे रहे हैं कर उसके बाद बताएंगे कि शपथ लेने के उद्देश्य क्या है - 

  • मैं मनोहर लाल संकल्प लेता हूँ, कि मैं #COVID19 के बारे में सतर्क रहूँगा और इससे जुड़े खतरों को हमेशा ध्यान में रखूँगा।
  • मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने सम्बन्धी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता हूँ।
  • मैं COVID से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का वचन देता हूँ। 
  • मैं सदैव मास्क पहनूंगा, विशेषकर सार्वजनिक स्थानों पर दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखूँगा।
  • मैं अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा। 
  • हम एक साथ मिलकर #COVID19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे।

क्या का शपथ लेने का मकसद

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि जनता भी इसी प्रकार की शपथ ले और सब लोग मिलकर कोरोना वायरस को ख़त्म कर दें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: