Followers

जो गाँव MCF के दायरे में हैं वो नरक हैं इसलिए हम मिर्जापुर को MCF में शामिल नहीं करेंगे: महिपाल सरपंच

mirzapur-sarpanch-mahipal-protest-against-mcf-inclusion-haryana-sarkar

फरीदाबाद, 8 सितम्बर: ‌गांव मिर्जापुर में गांव की हरिजन चौपाल पर एक सभा का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता गावँ के सरपंच महिपाल आर्य ने की, मंच का संचालन मास्टर हरीश ने किया।

इस सभा में गांव के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। सभा का मुख्य उद्देश्य 26 गांव के साथ गावँ मिर्जापुर भी नगर निगम में जा रहा है जिसका पूरे गांव ने विरोध किया है  और पूरा गांव इसके खिलाफ लामबंद होकर आने वाले समय में इसे रोकने के लिए आंदोलन करने के लिये भी तैयार हैं.

गाँव वालों ने कहा कि हमारे पूरे गाँव की मांग है कि सरकार हमारे गाँवो को नगर निगम में जाने से रोके अन्यथा हम मजबूर होकर रोड़ पर आएंगे और उससे जो भी असुविधा होगी उसकी सरकार खुद जिम्मेवार होगी।

इस मौके पर वर्तमान सरपंच महिपाल, धीरज सरपंच, राजेन्द्र, उधम, रामपाल, जगदीश, हरीश, आदि ग्राम के सभी लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर सरपंच महिपाल ने कहा कि नगर निगम के दायरे में जो भी गाँव हैं वो नरक बने हुए हैं इसलिए हम अपने गाँव को MCF में शामिल नहीं करना चाहते। देखिये वीडियो -
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: